वाया कोटा, गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन

2024-01-17 86

कोटा. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों के अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से वाया कोटा एवं गंगापुर सिटी होकर गाड़ी संख्या 05029 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य एक ट्रिप वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।