WEF 2024: दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2024 (World Economic Forum 2024) में NDTV Profit हिंदी की टीम ने बात की वेलस्पन लिविंग (Welspun Living) की CEO और MD, दीपाली गोयनका (Dipali Goenka) से. उन्होंने बाताया कि देश के लिए अब 5 ट्रिलियन डॉलर ही नहीं, बल्कि 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी भी बन सकता है. लेकिन इसके लिए कहां होना चाहिए फोकस?