Lakh Take Ki Baat : दीपोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजी Ayodhya

2024-01-16 519

Lakh Take Ki Baat : दीपोत्सव के लिए Ayodhya दुल्हन की तरह सज गई है, राम मंदिर भी सोने की तरह चमक रही है, गर्भगृह का स्वर्ण मंदिर तैयार हो गया, रामपथ, धर्मपथ पर रंग बिरंगी आकृतियां उकेरी गई है, श्रद्धालुओं के स्वागत द्वार को फूलों से सजाया गया, प्राण प्रतिष्ठा के लिए Ayodhya में कड़ी सुरक्षा लगाई गई.