मालदीव ने भारत को 15 मार्च तक भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है। हाल ही में चीन की यात्रा करके आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सख्त तेवर दिखा रहे हैं। मुइज्जू ने भारत से कहा है कि वह 15 मार्च तक मालदीव में तैनात अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुलाए। सार्वजनिक नीति सचिव अब्दुल्ला नाजिम ने राष्ट्रपति कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति ने भारतीय सैनिकों को मार्च से पहले वापस जाने के लिए कहा है।
Maldives, Maldives India,president mohamed muizzu, mohamed muizzu maldives, indian soldiers, maldives, Indian Army, मालदीव, मोहम्मद मुइज्जु, मालदीव भारतीय सेना, भारतीय सेना, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Maldives #MohamedMuizzu #IndianArmy
~HT.99~PR.88~ED.110~CA.146~