Akash-NG Missile : भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर रेंज से आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। नेक्सट जेनरेशन आकाश मिसाइल आकाश एनजी ने बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे रहे दुश्मन मिसाइल को बेहद सटीकता से मार गिराया। डीआरडीओ ने इसका वीडियो भी जारी किया है।