टोंक. बीसलपुर बांध के जलभराव व तटीय क्षेत्र से अवैध बजरी खनन व परिवहन पर रोक को लेकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी ) व खनिज विभाग के निर्देश पर बांध परियोजना की निगरानी में जलभराव क्षेत्र के नजदीकी आठ से दस स्थानों पर निगरानी के लिए नाके स्थापित किए गए हैं।