Trans Harbour Link: मुंबई से नवी मुंबई सिर्फ 20 मिनट में, PM करेंगे उद्घाटन

2024-01-11 50

देश का सबसे लंबा समुद्री पुल ( Sea bridge) ट्रांस हार्बर लिंक ( Trans Harbour Link) बनकर तैयार, जो करीब 22 किलोमीटर लंबा है, जिसका 16.50 किलोमीटर लंबा हिस्‍सा समंदर के ऊपर है, जबकि 5.5 किलोमीटर हिस्‍सा जमीन के ऊपर है. इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) के नाम पर रखा गया है . जाने इस ब्रिज से जुड़ी सारी बातें इस वीडियो में.