Ram Mandir Inauguration : 90 के दशक राम मंदिर को लेकर हुए संघर्षों का एक दौर था, इस समय राम मंदिर की मांग कर रहे कारसेवकों और लोगों पर बहुत अत्यचार किए गए है, इन अत्याचारों के पीड़ित रहे रामविलास वेदांती News Nation से खास बातचीत में बताया, मुलायम सरकार ने मुस्लिम सिपाहियों से कारसेवकों पर गोली चलवाई थी.