पोंगल उपहार के रूप में सरकार दे रही 1 हजार नकद और गन्ने के साथ पोंगल बनाने की सामग्री
2024-01-11 66
चेन्नई में से राशनकार्ड धारकों में सरकार की ओर से पोंगल उपहार वितरण की शुरुआत की गई। उपहार स्वरूप एक हजार रुपए नकद एवं पोंगल बनाने की सामग्री एवं गन्ना दिया जा रहा है। यहां अयनावरम स्थित एक राशन दुकान के बाहर उपहार पाने के लिए उमड़ी भीड़।