निगम टीम ने मारे छापे, दो स्थानों से चायनीज मांझे के 41 रोल जब्त

2024-01-11 43

कोटा.नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पतंग-मांझों की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम ने नयागांव व बालाकुंड की दो दुकानों से चायनीज मांझे के 41 रोल जब्त किए और उन्हें मौके पर ही जलाकर नष्ट किया।