J&K: 300 फीट गहरी खाई में गिरा शख्स, Romeo Force ने लगा दी पूरी ताकत
2024-01-10 72
भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने करीब 300 फीट गहरी खाई में एक शख्स की जान बचाई है। लंबे समय तक चले रेस्क्यू में सैनिकों ने पासीना बहाया और ऑरेशन सफल रहा। शख्स को खाई से निकालने के बाद उसे अस्पताल में पहुंचा गया।