Lakh Take Ki Baat : आधी दुनिया में बर्फीला आतंक आतंंक मचा रहा है, America के 9 प्रांतों में बर्फबारी ने कहर बरपा रखा है, यूरोपीय देशों में भारी बर्फबारी ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, खून जमा देने वाली ठंड से जिंदगी जैसे थम गई है, Russia में भी बर्फबारी से लोग परेशान है, साथ ही Pakistan के कुछ हिस्सों में भी भारी बर्फबारी हो रही है.