Ram Mandir Inauguration : News Nation पर गायक हरिहरन से Exclusive बातचीत

2024-01-09 55

Ram Mandir Inauguration : गायक हरिहरन द्वारा गाए गए राम भजन को PM नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लोगों से इस गाने को सुनने और शेयर करने की अपील की है, इसी सिलसिले में News Nation से खास बातचीत में सिंगर हरिहरन ने कहा, एक आर्टिस्ट के लिए ये बेहद खुशी की बात होती है कि उसके गाए गाने को इतनी तारीफ मिल रही है.