नागौर. रामपोल सत्संग भवन में सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। कलश शोभायात्रा सुबह करीब दस बजे महंत मुरलीराम महाराज के सानिध्य में बंशीवाला से शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए रामपोल सत्संग भवन पहुंची।