नगर निगम का 250 करोड़ रुपए सरकारी कार्यालयों पर बकाया, ये राशि दें तो शहर में पांच नए ब्रिज बन जाए
2024-01-08 25
भोपाल. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नगर निगम सीमा में स्थित सरकारी कार्यालयों ने बीते चार साल में महज दस फीसदी ने ही टैक्स दिया है। इन कार्यालयों पर निगम का डेढ़ करोड़ रुपए से तीन से पांच लाख रुपए तक बकाया है।