चेन्नई.
नंदम्बाक्कम ट्रेड सेंटर में रविवार से शुरू दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जिम) 2024 के बाहर मेघ बरस रहे थे तो भीतर निवेशकों ने करोड़ों के निवेश की बौछार का संकल्प दिखाया। निवेश को लेकर टाटा और टीवीएस से लेकर विनफास्ट तक के साथ तमिलनाडु सरकार का एमओयू हुआ। मंच