Ram Mandir Inauguration : Ayodhya में वैक्स म्यूजियम का निर्माण हो रहा है, इस म्यूजियम में प्रभु राम की लीलाओं पर आधारित मूर्तियां होंगी, म्यूजियम 100 मोम की मूर्तियां लगेंगी, मूर्तियों को बनाने में सिलिकॉन, मोम, फाइबर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा, सीता के स्वयंवर से लेकर लंका दहन तक की मूर्तियां होंगी.