Anurag Thakur in Himachal : Hamirpur में एक से श्रेष्ठ पहल के 500वें केंद्र का लोकार्पण

2024-01-06 124

Anurag Thakur in Himachal : Himachal Pradesh के Hamirpur में एक से श्रेष्ठ पहल के 500वें केंद्र का लोकार्पण हुआ, इसका लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने किया, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, एक से श्रेष्ठ पहल का लक्ष्य गरीब बच्चों को उच्च की शिक्षा प्राप्त करवाना है.