Lakh Take Ki Baat : दुनिया के कई देश बर्फबारी और ठंड की मार से बेहाल है, Sweden में पारा माइनस 45 डिग्री तक गिर गया, Europe के कई इलाकों में माइनस 40 तक पारा लुढ़क गया है, भारी बर्फबारी और ठंड के कारण Sweden में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए है. America के कैलिफोर्निया में बर्फबारी से हालात बिगड़ गए है.