मोबाइल टॉवर पतंग की डोर में फंसा कबूतर, 52 मीटर की हाइड्रोलिक मशीन से निकाला

2024-01-05 33

भोपाल. नगर निगम की फायर टीम ने शुक्रवार को एक कबूतर का रेस्क्यू किया। ईदगाह हिल्स पुलिस लाइन के पास एक मोबाइल टॉवर पर पतंग की डोर में कबूतर फंस गया था। रहवासियों ने देखा और निगम की फायर शाखा को सूचना दी।