Ram Mandir Inauguration : हनुमान धारा से थोड़ा ऊपर की तरफ माता सीता की रसोई

2024-01-05 35

Ram Mandir Inauguration : Chitrakoot में हनुमान धारा से थोड़ा ऊपर की तरफ माता सीता की रसोई थी, माना जाता है कि इसी स्थान पर माता सीता खाना बनाती थी, माता सीता ने इसी स्थान पर पंच ऋषियों को भोजन करवाया था, इस स्थान पर मिट्टी के चुल्हे के साथ रसोई से जुड़ी कुछ चीजें भी रखी हुई हैं.