राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं
2024-01-05 288
Mausam ki Jankari: पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड की चपेट में हैं, हाड़कंपाने वाली ठंड ने लोगों ने का जीना मुहाल किया है तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट की नई भविष्यवाणी लोगों को और डरा रही है।