Video: मुख्तार अंसारी के करीबी FI हॉस्पिटल पर चला सरकार का बुलडोजर
2024-01-05 82
लखनऊ के FI हॉस्पिटल को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा. एलडीए और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद। मानक के विपरीत बनी बिल्डिंग को गिराया जा रहा है। बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग का निर्माण कराया था। मुख्तार के करीबी बिल्डर सिराज पर प्रशासन का शिकंजा।