अपनी जमीन बता पशु मेला स्थल में चारदीवारी का निर्माण रोका
2024-01-04 95
अपनी जमीन बता पशु मेला स्थल में चारदीवारी का निर्माण रोका -जमीन की नापजोख कराने के बाद भी नहीं माने तो फिर पुलिस की सुरक्षा में चला काम नागौर. रामदेव पशु मेला स्थल में चल रहे चारदीवारी निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को विवाद हो गया।