Rashtramev Jayate : Ayodhya राम मंदिर की सुरक्षा AI तकनीक से होगी

2024-01-04 235

Rashtramev Jayate : Ayodhya राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर खास प्लान तैयार किया गया है, राम मंदिर की सुरक्षा AI तकनीक से होगी, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, राम मंदिर में आने वाले हर भक्त पर AI की नजर रहेगी, मंदिर में सुरक्षा के लिए AI सर्विलांस होगी, इससे संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.