Lakh Take Ki Baat : Ayodhya राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र की पहली झलक

2024-01-04 15

Lakh Take Ki Baat : Ayodhya राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र की पहली झलक दिखी, इस निमंत्रण पत्र के पहले पेज पर प्रभु राम की बाल्य अवस्था की तस्वीर लगी हुई है, वही दूसरे पेज पर प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है, तीसरे पेज में राम मंदिर की यात्रा का सारांश लिखा गया है, ये निमंत्रण पत्र देश के 7000 लोगों को जाएगा.