Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए नए साल 2024 का महला महीना ऐतिहासिक बनने वाला है. इस महीने में 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया जाने वाला है. सनातन धर्म में मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का बेहद महत्व है. धर्म गुरुओं के अनुसार भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा न की जाए तो पूजा अधूरी मानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है आखिर मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा क्यों की जाती है ?
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: The month of New Year 2024 is going to be historic for the people who believe in Hindu religion. This month, on 22nd January, Lord Ram is going to be consecrated in the grand Ram temple built in Ayodhya. The statue of the child form of Lord Ram is going to be installed in the sanctum sanctorum of Ram temple in Ayodhya. In Sanatan Dharma, the consecration of the idol of God in the temple is of utmost importance. According to religious gurus, if the idol of God is not consecrated, the worship is considered incomplete. But do you know why the temple idol is consecrated?
#AyodhyaRamMandir
~HT.178~PR.111~ED.118~