Raam Aayenge Singer Swati Mishra: 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले चौतरफा राम नाम की धूम है. हर तरफ राम नाम के भजन को पसंद किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' की इन दिनों देशभर में धूम मची हुई है. अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ये भजन लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस भजन को गुनगुनाते देखा जा सकता है। वहीं राम भक्त घर में पूजा-पाठ में या सुबह के भजन के रूप में इस गाने को बजा रहे हैं। इस भजन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस भजन को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया है। ये भजन स्वाति मिश्रा ने गाया है। आइए जानते हैं कौन हैं स्वाति मिश्रा.
patna-city-general,Swati Mishra Singer, PM Narendra Modi, Ram aayenge to angana sajaungi, Bihar News, Pm Modi Swati Mishra,Bihar news, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़, Ram Aayenge Bhajan, Bhojpuri Singer Swati Mishra, Swati Mishra Bhajan, PM Narendra Modi, Narendra Modi News, National News In Hindi, India News In Hindi,राम आएंगे भजन, भोजपुरी सिंगर स्वाति मिश्रा, स्वाति मिश्रा भजन, पीएम नरेंद्र मोदी,
#SwatiMishra #PMModi #AyodhyaRamMandir #RamMandirInaugration