Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal के ED Summon पर Akhilesh Yadav कैसे भड़के ? | वनइंडिया हिंदी

2024-01-04 13

Delhi Liquor Scam Arvind Kejriwal ED Summon: सपा प्रमुख (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का ये बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) चीफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर आया है। दरअसल केजरीवाल (Kejriwal) को ईडी (ED) एक के बाद एक तीन समन भेज चुकी है (Arvind Kejriwal ED Summon), लेकिन अरविंद केजरीवाल अब तक (Arvind Kejriwal ED) ईडी ऑफिस (ED Office) में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। ईडी (ED) उनसे दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करना चाहती है, इसी को लेकर उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पास तीन-तीन समन भेजे थे। लेकिन इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) की कुछ और ही दलील है। आप का कहना है, कि अरविंद केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार तो हैं, लेकिन जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें जो नोटिस भेजे हैं वो गैरकानूनी हैं। वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (VK Singh) ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) को निशाने पर लेते हुए कहा, कि शराब घोटाले से सरकार का राजस्व कम हुआ और निजी कंपनियों को फायदा हुआ। उन्होंने कहा, कि ये एक घोटाला है और इससे केजरीवाल के भी तार जुड़े हुए हैं, अगर नहीं जुडे हैं तो फिर उन्हें पूछताछ से डरना ही नहीं चाहिए।

Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal ED Summon, Arvind Kejriwal Delhi Excise Policy, Delhi CM Arvind Kejriwal, Kejriwal, Delhi CM Kejriwal, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav Statement, Akhilesh Yadav News, Arvind Kejriwal News, Delhi Liquor Scam, Delhi Liquor Policy, Delhi Excise Policy Case, ED, AAP, Aam Aadmi Party, Delhi News, UP News, Latest News, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली शराब घोटाला, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ArvindKejriwal #EDsummon #ArvindKejriwalEDsummon #ArvindKejriwalDelhiExcisePolicy #DelhiCMarvindKejriwal #Kejriwal #DelhiCMkejriwal #DelhiLiquorScam #DelhiLiquorPolicy #DelhiExcisePolicyCase #AkhileshYadav #AkhileshYadavStatement #AkhileshYadavOnKejriwal #AkhileshYadavOnED #ArvindKejriwalArrest #DelhiLiquorFraudCase #EnforcementDirectorate #ED #AAP #AamAadmiParty #EDsummonKejriwal #SaurabhBharadwaj #SaurabhBharadwajStatement #Atishi #AtishiStatement #oneindiahindi