Ram Mandir Inauguration : Chennai के पेरूमल मंदिर में प्रभु राम की 10 फीट की प्रतिमा का अनावरण

2024-01-04 88

Ram Mandir Inauguration : Chennai के पेरूमल मंदिर में प्रभु राम की 10 फीट की प्रतिमा का अनावरण हुआ, भारत के पूर्व अटॉर्नी-जनरल के. परासर ने इस प्रतिमा का उद्घाटन किया, प्रभु राम की 10 फीट की इस प्रतिमा को तिरुपति देवस्थानम ने बनवाई है, प्रभु राम की प्रतिमा का पूरा शरीर स्वर्ण आभूषणों से ढका पड़ा है.