Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले एक इंटरनेश एयरपोर्ट देश को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने आम जन मानस से जुड़ने का भी भरपूर प्रयास किया। पीएम ने अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने रामनगरी की मीरा माझी के घर गए। उन्होंने मीरा के घर पर उनके हाथों बनी चाय पी। दरअसल, अयोध्या की मीरा निषाद केंद्र की उज्ज्वला स्कीम की लाभार्थी हैं। उनका नाम लाभार्थी सूची में 10,000वें स्थान पर है।
~HT.95~