अगस्त से कोटा-नागदा खंड पर 160 किमी की रफ्तार से दौड़ सकेंगी ट्रेनें
2024-01-03
182
कोटा. नागदा-मथुरा रेल खंड में मथुरा से नागदा रेल मार्ग पर मिशन रफ्तार का तीन चरणों में चल रहा काम जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रेलमार्ग पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।