Ram Mandir Inauguration : 22 जनवरी को Ayodhya में विराजेंगे प्रभु राम

2024-01-03 20

Ram Mandir Inauguration : 22 जनवरी को Ayodhya में प्रभु राम विराजेंगे, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर Ayodhya सज-धजकर तैयार हो रही है, पूजन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी, काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजन कराएंगे, पूजन में देशभर से 121 ब्राह्मण आएंगे, प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला के मूर्ति का चयन हो चुका है, इस मूर्ति के रचनाकार मैसूर अरुण योगीराज है.