Ayodhya Ram Mandir Invitation Card पर Dipika Chikhlia Reaction,Shri Ram Statue पर Special Request..

2024-01-03 78

दीपिका को इस बात का दुख है कि राम के साथ सीताजी की मूर्ति नहीं है. अपना दुख जाहिर करते हुए दीपिका कहती हैं, 'मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी. हालांकि यहां ऐसा नहीं है, जिसका मुझे अफसोस है. मैं आपके चैनल द्वारा हमारे प्राइम मिनिस्टर को रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वो आयोध्या में राम के साथ सीता जी की मूर्ति को भी विराजमान करें. कहीं न कहीं उन्हें जगह दें. जरूर कोई तो जगह होगी कि जहां राम और सीता जी विराजमान हो सकते हैं. मैं दरख्वास्त करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा. मैं मानती हूं कि आयोध्या में उनका बालस्वरूप है. बहुत सुंदर स्वरूप है, प्रभावशाली है. मुझे क्या बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए.'

Deepika is sad that there is no idol of Sitaji with Ram. Expressing her grief, Deepika says, 'I always thought that there would be a statue of Sitaji next to Ramji. However, that is not the case here, which I regret. Through your channel, I want to request our Prime Minister to install the statue of Sita ji along with Ram in Ayodhya. Give them a place somewhere. There must be some place where Ram and Sita ji can reside. I request you not to keep Ramji alone. I believe that his childhood form is in Ayodhya. It is a very beautiful form, impressive. Not only me but all the women would be very happy if Mother Sita is also kept along with Ramji.

#DipikaChikhliaReactionOnAyodhyaRamMandirInvitation
~HT.97~PR.111~