हिसार-मुंबई दुरंतो ने तोड़ी ओवरहेड लाइन, रेल यातायात प्रभावित

2024-01-03 1,549

कोटा. मोड़क स्टेशन में मंगलवार रात को 11.40 बजे करीब गुजर रही हिसार दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के पेंटोग्राफ की कार्बन स्ट्रिप के टूटकर ओवरहेड लाइन में उलझने से अप लाइन टूट गई । घटना से अप लाइन पर रेल यातायात ठप्प हो गया ।