कोटा में घडिय़ाल ब्रीङ्क्षडग सेंटर अब भी सपना, वर्षों बाद भी शुरू नहीं हो सका काम
2024-01-02 50
कोटा. संरक्षण के अभाव में हाड़ौती में चम्बल नदी से घडियाल गायब हो गए हैं। कोटा में अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के निकट तालाब में घडिय़ाल ब्रीङ्क्षडग सेंटर बनाना था, लेकिन यह योजना अर्से से फाइलों में ही घूम रही है।