करोड़ों खर्च करने के बाद भी गोठड़ा बांध को खतरा-video
2024-01-02 128
क्षेत्र का सबसे बड़ा गोठड़ा बांध एक बार फिर गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य नहीं होने के चलते सवालों के घेरे में आ गया है। करीब 65 वर्ष पुराने 25 फीट भराव क्षमता वाले गोठड़ा बांध पर गत वर्ष मार्च माह में बांध की सुरक्षा दीवार करीब सौ मीटर टूट गई थी।