दिनभर कोहरे की आगोश में रहा कांठल

2024-01-02 61

सुबह से शाम तक नहीं हुए सूरज के दर्शन
गलन वाली हवा से रही ठिठुरन
फसलों में नुकसान की आशंका
प्रतापगढ़. जिले में नव वर्ष पर मौसम अचानक पलट गया। सुबह से कोहरा छाया रहा। वहीं दिनभर सूरज के दर्शन तक नहीं हुुए। इसके साथ ही दिनभर हाड़ कंपाने वाली सर्द हवा से ठिठुरन बनी रही।