छह घंटे के रेस्क्यू के बाद तेंदुए को निकाला सुरक्षित

2023-12-31 85

रतलाम. जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर और सैलाना से करीब पांच किमी दूर गांव मकोडिय़ा रुंडी के किसान और गांव के पूर्व सरपंच ऊंकार मुनिया के कुएं में रविवार की सुबह तेंदुआ पाया गया। इसे ऊंकार मुनिया की पत्नी ने सुबह करीब दस बजे उस समय देखा जब वह खेत पर कपास बिनने गई गई थी। उ