एलिवेटेड रोड पर खतरे में जान, प्रशासन बन रहा अनजान
2023-12-30 259
दिनभर डम्पर, रोडवेज व निजी बसों का संचालन -केसरगंज ढलान पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद एलिवेटेड रोड पर डम्पर, रोडवेज बसों की आवाजाही बेरोकटोक हो रही है। निजी बस चालक भी इससे वाहनों को निकाल रहे हैं।