बैंककर्मी की आंख में स्प्रे डाल एटीएम कार्ड छीन निकाले 44 हजार रुपए
2023-12-29
105
अजमेर. स्टेशन रोड किंग एडवर्ड मेमोरियल के पास स्थित एटीएम बूथ के सामने शुक्रवार शाम लूट की वारदात पेश आई। पीडि़त युवक ने मामले में क्लॉक टावर थाने में शिकायत दी, लेकिन उसे दूसरे दिन आने के लिए कहकर भेज दिया गया।