जल्द शुरू होगा पश्चिमी बायपास का निर्माण, मंडीदीप से इंदौर की दूरी 23 किमी घटेगी

2023-12-29 56

भोपाल. मप्र सडक़ विकास निगम 3000 करोड़ रुपए की लागत से पश्चिम बायपास का जमीनी काम जल्द शुरू करेगा। यह प्रोजेक्ट जबलपुर, नर्मदापुरम की ओर से आने वाले भारी वाहनों को इसके जरिए बिना शहर में प्रवेश कराए सीधे इंदौर रोड पर लगा देगा। मंडीदीप से इंदौर की दूरी भी 23 किमी घट जाएगी।

Videos similaires