Rashtramev Jayate : खान यूनिस में IDF अक्रामक हो गया है, खान यूनिस के कई इलाकों में IDF ने भीषण बमबारी की है, IDF ने बिसलाह ब्रिगेड को खान यूनिस उतार दिया है, हमास के ठिकानों पर बिसलाह ब्रिगेड भीषण हमला कर रहा है, खान यूनिस में IDF के कई ब्रिगेड एक्टिव है, जो हमास के ठिकानों को चुन-चुन कर तबाह कर रहे है.