Ram Mandir Inauguration : श्रीराम के पथ पर News Nation की यात्रा

2023-12-28 11

Ram Mandir Inauguration : महर्षि विश्वामित्र जब राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांग कर लेकर आए थे, तो सबसे पहले वो सबसे पहले बक्सर लेकर आए थे, जो इस समय Bihar में स्थित है, और जब यहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम आए तो उन्होंने अपने बाण से एक रेखा खींची जिसे राम रेखा कहा गया, उसी के भीतर शिवलिंग की स्थापना हुई.