Qatar Breaking : Qatar में 8 भारतीयों को नहीं होगी मौत की सजा

2023-12-28 14

Qatar Breaking : Qatar में 8 पू्र्व नेवी अधिकारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, यहां की अदालत ने सभी अफसरों की मौत की सजा पर रोक लगा दी है, बताया जा रहा है कि अदालत ने उनको सजा को कम कर दिया और उनको जेल की सजा सुनाई है, बता दें कि कतर में पिछले साल गिरफ्तार किए गए 8 पूर्व भारतीय नेवी अफसरों को एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.