ग्लोबल डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग में सबसे आगे देश, जानिए किस सेगमेंट में कितनी है हिस्सेदारी

2023-12-28 29

2023 में देश में 1 करोड़ नए निवेशक जुड़े हैं. बाजार में निवेशकों की इस दिलचस्पी ने ग्लोबल डेरिवेटिव्स बाजार (Global derivatives market) में भी देश को टॉप पर ला दिया है. ग्लोबल डेरिवेटिव्स मार्केट में कितनी है देश की हिस्सेदारी और किस सेगमेंट में हो रही है जबरदस्त ट्रेडिंग, जानिए ये आंकड़े.