Video नौकरी नहीं लगी तो आशा ने खुद का बिजनेस शुरू किया, अब दे रही रोजगार
2023-12-26 87
राजस्थान के ढिगाल गांव की आशा ने बताया कि वह थोक में कपड़े खरीदती है। फिर खुद डिजाइन करती है। गोटा पत्ती व कढाई का काम समूह की अन्य महिलाओं से करवाती है। इसके बदले प्रत्येक कपड़े को तैयार करने के नग के हिसाब से भुगतान करती है।