हाउसिंग बोर्ड....डिजिटिलाइज होगी संपत्तियां, अवैध कब्जों से लेकर अवैध निर्माण तक आएंगे सामने
2023-12-23 6
भोपाल. हाउसिंग बोर्ड अपनी संपत्तियों का डिजिटिलाइजेशन करवा रहा है। सर्कल स्तर पर चल रहे काम में शासन से मिली जमीन और खुद ने प्रोजेक्ट समेत प्लॉट के तौर पर आवंटित जमीन का रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन के साथ जियो टैगिंग से संरक्षित किया जा रहा है।