किसान महापंचायत ने मनाया किसान दिवस
2023-12-23
18
किसान महापंचायत की और से शनिवार को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि मण्डी टोंक में किसान दिवस व धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान टोंक सहित अन्य जिलों से आए किसानों ने चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।