तिजारा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां एक पिता और उसकी तीन माह की बेटी आग में जिंदा जल गए। घटना थाना शेखपुर अहीर क्षेत्र के गांव मुंडाना की है। जहां पति पत्नी अपनी 3 माह की बच्ची के साथ रात्रि मकान के कमरे में सर्दी से बचाव के लिए हीटर चलाकर सौ गये। यह हीटर